चंपावत , अक्टूबर 04 -- राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने शनिवार को टनकपुर में नदी से एक शव बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ टीम को शुक्रवार को सूचना मिली कि टनकपुर से लगभग पांच किलोमीटर दूर बूम क्षेत्र में नदी में एक शव दिखाई दे रहा है।

उप निरीक्षक दीपक जोशी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की एक टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन अंधेरा होने के चलते टीम को सफलता नहीं मिल पाई।

आज सुबह टीम ने पुनः तलाशी अभियान चलाया। टीम द्वारा गहन सर्चिंग के उपरांत नदी के बीच से एक पुरुष का शव बरामद किया। शव को कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य मार्ग तक लाया गया और जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

बरामद शव की पहचान पूरन सिंह निवासी मटयानी, जिला चंपावत के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित