रायपुर , दिसंबर 11 -- ) छत्तीसगढ़ के रायपुर में मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) फार्म जमा कराने के गुरुवार को अंतिम तिथि है लेकिन मतदाताओं 15 जनवरी तक अपना दावा आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
गौरतलब है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और संशोधन की प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है। शहर के कई वार्डों में मतदाताओं ने शिकायत की है कि अब तक उन्हें गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) नहीं मिला, जबकि कुछ लोग पुराने रिकॉर्ड-खासकर 2003 की सूची- में अपना नाम न मिलने से परेशान हैं। वहीं कई नागरिक शहर से बाहर होने या व्यस्तता की वजह से फॉर्म नहीं भर सके।
इन सभी स्थितियों के बीच हालांकि राहत देने वाली बात यह है कि अवधि चूक जाने पर भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अवसर खत्म नहीं होता। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार एसआईआर के बाद भी नागरिकों को दावा-आपत्ति अवधि में सुधार या नया पंजीकरण कराने का पूरा अधिकार रहेगा।
ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्धप्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाता बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) से फॉर्म न मिलने पर इसे वोटर सेवा पोर्टल से ऑनलाइन डाउनलोड या सबमिट कर सकते हैं। बीएलओ का संपर्क विवरण भी पोर्टल पर उपलब्ध है, जिससे प्रक्रिया और आसान हो जाती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित