लखनऊ , दिसंबर 11 -- उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुये कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया को आगे बढाना और इसकी समीक्षा करना मुख्यमंत्री का नहीं बल्कि चुनाव आयोग का काम है।
श्री राय ने आजमगढ़, जौनपुर व वाराणसी में एसआईआर की मंडल स्तरीय समीक्षा करने के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर ऐतराज जताते हुये कहा कि "एसआईआर पूरी तरह चुनाव आयोग की प्रक्रिया है, इसकी समीक्षा चुनाव आयोग करता है, मुख्यमंत्री नहीं।" उन्होने इससे साबित होता है कि चुनाव आयोग पूरी तरीके से भाजपा का एजेंसी बन चुका है। मुख्यमंत्री द्वारा एसआईआर की समीक्षा करना साफ दर्शाता है कि चुनाव आयोग अब भाजपा सरकार के इशारों पर काम कर रहा है। चुनाव आयोग जहां निष्पक्षता का दावा करता है, वहीं मुख्यमंत्री द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की समीक्षा करना लोकतंत्र पर सीधा आघात है। इससे यह साफ होता है कि प्रदेश में चुनाव प्रबंधन नहीं, बल्कि सत्ता प्रबंधन चल रहा है। आयोग की चुप्पी बताती है कि वह भाजपा के लिए फील्ड एजेंट की भूमिका निभा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित