भरतपुर , नवम्बर 30 -- राजस्थान में धौलपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के फॉर्म अपलोड करते समय एक बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) की अचानक मौत होने से एसआईआर के काम मे लगे कार्मिकों के बीच हड़कंप मचा गया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि धौलपुर शहर के निहालगंज इलाके के प्रताप विहार कॉलोनी निवासी अनुज गर्ग (42) धौलपुर के गौशाला सेक्टर की भाग संख्या 158 के बीएलओ थे। रात एक बजे एसआईआर का काम करते हुए उन्होंने घरवालों से चाय मांगी, लेकिन पीने पहले ही बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन तुरंत उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मामला सामने आने पर निहालगंज पुलिस और चिकित्सा विभाग के अधिकारी अनुज के घर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

परिजनों का कहना है कि अनुज पर काम का दबाव इतना अधिक था कि वह रोजाना देर रात दो बजे तक काम करते थे। घटना वाली रात भी करीब एक बजे अनुज मतदाताओं से संबंधित फॉर्म का डेटा अपलोड कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित