रायपुर, सितंबर 29 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि एशिया कप-2025 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर भारतीय टीम ने न केवल क्रिकेट के मैदान में इतिहास रचा है, बल्कि हर भारतीय हृदय में राष्ट्रगौरव की ज्वाला प्रज्वलित की है।
श्री साय ने कहा कि यह विजय हमारे खिलाड़ियों की मेहनत, जज्बे और संकल्प का प्रतीक है। यह संदेश भी है कि जब भारत मैदान में उतरता है तो केवल खेल ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का आत्मविश्वास भी साथ खड़ा होता है।
मुख्यमंत्री ने टीम इंडिया के वीरों को हार्दिक बधाई दी और देशवासियों को इस गौरवपूर्ण क्षण पर शुभकामनाएँ प्रेषित की। उन्होंने कहा, "भारत की विजय ही हमारी पहचान है।" जय हिंद, जय भारत।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित