जयपुर, सितंबर 30 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएआईटी) में राजभाषा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित हिंदी पखवाड़ा 2025 का मंगलवार को समापन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएनआईटी निदेशक प्रो. नारायण प्रसाद पाढ़ी थे। समन्वयक, राजभाषा आचार्य राजकुमार व्यास ने वर्ष 2025 में प्राप्त किये गये लक्ष्यों की प्राप्ति के विषय में बताया और कहा कि इस वर्ष आयोजित इस पखवाड़े में सात विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं/प्रदर्शिनियों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थी और गैर विद्यार्थी वर्ग से उत्साह जनक तरीके से सभी लोगों ने अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया।
समारोह में हिंदी पखवाड़ा के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार, स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । प्रो पाढ़ी ने राजभाषा हिंदी के संवर्धन तथा संस्थान में इसके प्रयोग की महत्ता पर बल दिया ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित