उदयपुर , अक्टूबर 25 -- राजस्थान में उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में शनिवार को एनिकट में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाठेड़ा की सराय स्थित पावर हाउस के पास बने एनिकट में दोपहर को जोगी बस्ती के रहने वाले कालबेलिया समाज के बच्चे नहाने के लिए उतरे और गहराई में जाने से चार बच्चे डूब गये। ग्रामीणों ने बच्चों के डूबते देखकर शोर मचाया। लोगों ने उन्हें एनिकट से बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग का दल मौके पर पहुंचा। मृतकों की पहचान मनोहर (6), कोमल (8), पायल (10), सुमन (14 वर्ष) के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित