नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) की संयुक्त प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियाँ (एयूएम) गुरुवार को 16 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गयी।
वित्त मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में इसे पेंशन सुरक्षा को सर्व सुलभ बनाने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा गया है कि इन दोनों योजनाओं में कुल मिला कर पॉलिसी धारकों की संख्या भी बढ़कर नाै करोड़ से अधिक हो गयी है।
गौरतलब है कि पीएफआरडीए ने एनपीएस को मज़बूत करने और पेंशन समावेशन का दायरा बढ़ाने के लिए प्रमुख पहल शुरू की हैं। इसमें इस माह पहली तारीख से प्रभावी मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क (एमएसएफ) शामिल है जो पेंशन योजनाओं में निवेश करने के बेहतर विकल्प प्रदान करती है।
सरकार ने इसके अलावा, गिग कर्मियों को पेंशन योजना के दायरे में लाने के लिए एनपीएस प्लेटफ़ॉर्म वर्कर्स मॉडल और एनपीएस ओवरहाल पर एक परामर्श पत्र भी जारी किया गया है, जिसमें पेंशन लाभ को पर्याप्त रखने के लिए वर्गीकृत भुगतान और लचीले एन्युइटी विकल्पों का प्रस्ताव रखा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित