अजमेर , अक्टूबर 04 -- राजस्थान के जयपुर में विजयदशमी के अवसर पर राजस्थान विश्वविद्यालय में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का विरोध करने वाले राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संघ (एनएसयूआई) के पदाधिकारी को गिरफ्तार किये जाने का विरोध में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला जलाया। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अंकित घारू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर नारेबाजी, प्रदर्शन करते हुए इस मामले में श्री शर्मा को दोषी ठहराया और उनका पुतला जला कर अपनी नाराजगी जतायी।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में संगठन विशेष की ओर से किया गया शस्त्र पूजन गलत है। छात्रों ने पदाधिकारी विनोद जाखड़ को तुरंत रिहा करने और उनके साथ गिरफ्तार किये गये अन्य कार्यकर्ताओं को भी तुरंत छोड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित