बैतूल , नवंबर 06 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पदस्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) तपेश कुमार दुबे के आकस्मिक निधन से जिले भर में शोक का वातावरण है।

आमला न्यायालय में पदस्थ श्री दुबे कल ग्राम लादी में निरीक्षण दौरे पर गए थे, इसी दौरान अचानक हृदयाघात से उनका निधन हो गया। वे अपने कार्य के प्रति निष्ठा और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे।

जानकारी के अनुसार, दौरे के बीच अचानक उन्हें सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हुई। तत्काल चिकित्सकों को बुलाया गया, लेकिन प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन की खबर से न्यायालयीन और प्रशासनिक अधिकारी स्तब्ध रह गए।

एसडीएम शैलेन्द्र बडोनिया ने इसे न्यायिक सेवा के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

मूल रूप से छिंदवाड़ा निवासी श्री दुबे के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। प्रशासन ने उनके पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक गृह ग्राम भेजने की व्यवस्था की और शव छिंदवाड़ा पहुंचाया जहां आज अंत्येष्टि की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित