नयी दिल्ली , दिसंबर 07 -- केरल में कन्नूर जिले के एझिमला में स्थित भारतीय नौसैनिक अकादमी (आईएनए) की मेजबानी में सोमवार से एडमिरल कप 2025 के 14वें संस्करण का शुभारंभ होगा।

दुनिया की सबसे सम्मानित नौसैनिक नौकायन चैंपियनशिप में से एक मानी जाने वाली इस प्रतियोगिता में 35 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

नौसेना के प्रवक्ता ने यहां जारी एक बयान में कहा कि 2010 में शुरू हुए एडमिरल कप का मकसद दोस्त विदेशी नौसेनाओं के प्रशिक्षु अधिकारियों के बीच भाईचारा, समुद्री सहयोग और आपसी समझ को बढ़ावा देना है। यह प्रतियोगिता मैच रेसिंग प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर आईएलसीए-6 क्लास की सेलबोट का इस्तेमाल करके आयोजित की जाती है। इस साल प्रतियोगिता में एशिया, यूरोप, अफ्रीका, ओशिनिया और अमेरिका सहित एक व्यापक भौगोलिक क्षेत्र की टीमें शामिल होंगी। यह विविध समुद्री संस्कृतियों को एक ही प्रतिस्पर्धी मंच पर एक साथ लाएंगी।

उद्घाटन समारोह नौ दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद चुनौतीपूर्ण समुद्र और हवा की स्थितियों के बीच चार दिनों की कड़ी रेसिंग होगी। शीर्ष प्रदर्शन करने वाली टीमों और उत्कृष्ट व्यक्तिगत नाविकों को 13 दिसंबर को होने वाले समापन समारोह के दौरान पुरस्कार दिये जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित