एटा , जनवरी 11 -- उत्तर प्रदेश में एटा जिले के जैथरा क्षेत्र में रविवार देर रात एक दुस्साहिक घटना में प्रेमी युगल की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी।
पुलिस ने बताया कि गढ़िया सुहागपुर गांव में आज रात करीब आठ बजे दीपक (24) नामक युवक अपनी प्रेमिका शिवानी (19) से मिलने उसके घर पहुंचा था। लड़की के परिजनों ने दोनों को घर के पीछे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया जिसके बाद उन्होने दोनों की लाठी डंडो व ईंट पथ्थरों से जमकर पिटाई कर दी। इस वारदात में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद लड़की के माता, पिता व बहन को गांव से भागते हुए हिरासत में ले लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित