मुंबई , अक्टूबर 15 -- एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एचडीएफसी एएमसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़ा है।
कंपनी ने बुधवार को जारी वित्तीय परिणामों में बताया कि जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही में उसे 717.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है जो पिछले साल की समान तिमाही के 576.9 करोड़ रुपये की तुलना में 24.44 प्रतिशत अधिक है।
तिमाही के दौरान परिचालन से प्राप्त कुल राजस्व 16 प्रतिशत बढ़कर 1,026 करोड़ रुपये पर और परिचालन लाभ 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 779.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित