नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने करीब एक साल पहले हुयी हत्या के मामले में फरार चल रहे वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गये बदमाश की पहचान प्रिंस चौहान (30) के रूप में हुयी है जो दिल्ली के बाहरी उत्तरी इलाके में सक्रिय एक कुख्यात गिरोह का सरगना है। उस पर हत्या और लूट की छह से अधिक वारदातों में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि प्रिंस पिछले वर्ष 16 अक्टूबर को भलस्वा डेयरी थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में फरार था। अदालत ने उसे 2020 की हत्या और 2019 की लूट के मामलों में पहले ही भगोड़ा घोषित कर दिया था।

उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को नासिर पहलवान अपने घर के पास खड़ा था, जब शकील नामक युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर शकील अपने साथ प्रिंस चौहान, वकील और अन्य साथियों को लेकर लौटा और शिकायतकर्ता व उसके परिजनों पर गोलियां चला दीं। इस फायरिंग में शाहरुख उर्फ आसिफ और नौशाद घायल हो गए थे। नौशाद की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने जुबैर, अंकित उर्फ विक्की, शकील और शिवम उर्फ शुभम को गिरफ्तार किया था, जबकि प्रिंस चौहान फरार चल रहा था।

तकनीकी निगरानी के बाद एसआई अनिल सरोहा ने आरोपी के ठिकाने का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ भलस्वा डेयरी और बाहरी उत्तरी इलाके में आपराधिक गिरोह चलाता था। उसकी इंदरजीत उर्फ हनी (भलस्वा डेयरी थाने का घोषित बदमाश) से रंजिश थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित