अलवर , दिसम्बर 28 -- राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर ठगी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि दो बाल अपचारियों को निरूद्ध किया है।
पुलिस ने इस संबंध में साइबर ठगी में प्रयुक्त उपकरण पांच मोबाईल बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने रविवार को बताया कि जिले में विभिन्न तरीकों से ऑनलाईन साईबर ठगी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय को गिरफ्तार किया, जबकि दो बाल अपचारी निरूद्ध किये गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित