हनुमानगढ़ , नवम्बर 16 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ के सदर थाना क्षेत्र में गांव बनवाला में एक सप्ताह से लापता युवक का शव बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि कृष्ण सिंह मजहबी (22) आठ नवम्बर को घर से आटा लाने का कहकर निकला था। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। शनिवार को शाम को उसका शव उसके घर से महज 150 मीटर दूर स्थित उसके ही बाड़े में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। परिवार का एक सदस्य बाड़े में आया तो उसे कृष्ण सिंह का शव मिला ।
पुलिस ने बताया कि मौके पर जांच कार्रवाई के बाद शव अस्पताल पहुंचाया गया। युवक नशे का आदी थी। संभवत: ओवरडोज के चलते उसकी मौत हो गयी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित