वाराणसी , दिसंबर 31 -- धार्मिक एवं आध्यात्मिक नगरी काशी नववर्ष से पहले ही श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों की पहली पसंद बनती जा रही है। बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि मात्र सात दिनों में बीस लाख से अधिक श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका है। भीड़ को देखते हुए प्रोटोकॉल तथा दर्शन संबंधी सभी विशेष अनुरोध निरस्त कर दिए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित