हनुमानगढ़ , नवम्बर 12 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में दो अलग मामलों में तीन तस्करों काे गिरफ्तार करके उनसे एक किलोग्राम अफीम और 30 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बुधवार को बताया कि हनुमानगढ़ टाऊन थाना क्षेत्र में पुलिस दल ने आज एक कार में जा रहे हरिसिंह उर्फ हरीश बिश्नोई (27) को गिरफ्तार करके उससे एक किलो 50 ग्राम अफीम बरामद की।

टिब्बी थाना क्षेत्र में पुलिस ने सुभाष जाट (37) और पंजाब के मुक्तसर जिले के सुखपालसिंह जटसिख (32) को गिरफ्तार करके उनसे 30 ग्राम आठ मिलीग्राम हेरोइन बरामद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित