लखनऊ , दिसम्बर 30 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू), गांधीनगर के बीच शिक्षा, शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) संपन्न हुआ।

यह एमओयू मंगलवार को गांधीनगर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिस पर एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर जे.पी. पांडे ने हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी के तहत डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी संयुक्त रूप से शिक्षा, शोध, अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों का आपसी आदान-प्रदान किया जाएगा।

एकेटीयू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, थ्री-डी प्रिंटिंग, नैनो टेक्नोलॉजी जैसी उभरती आधुनिक तकनीकों के माध्यम से एनएफएसयू को सहयोग प्रदान करेगा। विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ इन तकनीकों के व्यावहारिक उपयोग और शोध कार्यों में मार्गदर्शन करेंगे।

एमओयू के अंतर्गत शिक्षण, अनुसंधान और नवाचार गतिविधियों को सामान्य रूप से और विशेष रूप से फॉरेंसिक जीवविज्ञान एवं सीरोलॉजी, फॉरेंसिक रसायन विज्ञान एवं विष विज्ञान, संदिग्ध दस्तावेजों की जांच तथा फिंगरप्रिंट परीक्षण जैसे क्षेत्रों में सशक्त किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए कार्यशालाएं, फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एकेटीयू, एनएफएसयू को इनक्यूबेशन और उद्यमिता के क्षेत्र में भी सहयोग प्रदान करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित