पटना , नवंबर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पांच उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
अमौर विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के उम्मीदवार अख्तरूल इमान ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के उम्मीदवार सबा जफर को 38928 मतों के अंतर से पराजित किया।
बायसी सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार गुलाम सरवर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विनोद कुमार को 27251 मतों के अंतर से पराजित किया।
कोचाधामन सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार मोहम्मद सरवर आलम ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार मुजाहिद आलम को 23021 मतों से पराजित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित