देहरादून , दिसंबर 30 -- ऋषिकेश में वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस पर पथराव करने वाले उपद्रवियों की पहचान के लिए उनके फोटो और वीडियो मंगलवार को सार्वजनिक किए गए हैं।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि घटना में शामिल लोगों को चिन्हित करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। एसएसपी के अनुसार, उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में 28 दिसंबर 2025 को ऋषिकेश में वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस, वन विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीमें मौके पर गई थीं। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने आमजन को उकसाकर पुलिस और सरकारी टीमों पर पत्थरबाजी कर दी।

पुलिस ने कहा कि उपद्रव में शामिल ऐसे कई लोग थे, जिनका वन विभाग की भूमि से कोई सीधा संबंध नहीं था, लेकिन उन्होंने मौके पर पहुंचकर लोगों को भड़काया और हिंसा को अंजाम दिया। इन सभी की पहचान मौके पर ली गई तस्वीरों, वीडियो फुटेज और ड्रोन कैमरे से की गई रिकॉर्डिंग के माध्यम से की जा रही है।

इसी क्रम में कुछ उपद्रवियों के फोटो और वीडियो सार्वजनिक किए गए हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इन उपद्रवियों के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त हो तो वह तुरंत मोबाइल नंबर 9411112815 पर सूचित करें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित