रुद्रपुर , दिसंबर 11 -- उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर ज़िले के गूलरभोज में बुधवार रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह मई से एक आदमी पर हमला करने के बाद से फरार था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था।आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने कहा, "पुलिस नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार को रुकने के लिए कहा गया। उसने निर्देशों का पालन करने के बजाय गोली चला दी और भाग गया।
पुलिस ने उसका पीछा कर घेर लिया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और उसके पैर में गोली लगी है।
आरोपी की पहचान गदरपुर पुलिस थाना के तहत कलकत्ता गांव के गुरबाज सिंह उर्फ मनु (32) के रूप में हुई। वह मई में कलकत्ता गांव में हुई हत्या की कोशिश के एक मामले में वांछित था और तब से फरार था। आरोपी पर पुलिस ने 25000 रुपए का इनाम घोषित किया था।
श्री मिश्रा ने के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है और उत्तराखंड और उप्र में उसके खिलाफ हत्या की कोशिश, लूट और शस्त्र अधिनियम के तहत 17 मामले दर्ज हैं। उसके पास से एक बाइक और एक अवैध पिस्तौल बरामद की गई है।
यही नहीं आरोपी वर्ष 2019 में नानकमत्ता पुलिस थाना के प्रभारी पर फायरिंग के एक मामले में भी शामिल था। वह एक कुख्यात अपराधी है और अवैध हथियार के दम पर ग्रामीणों में दहशत फैलाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित