उमरिया , अक्टूबर 01 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मझखेता कुम्हई में स्थित तालाब में बुधावार को एक युवती का शव मिला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह के समय मझखेता कुम्हई के तालाब में एक युवती का शव देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को तालाब से निकाला गया। मृतका की शिनाख्त मझखेता निवासी प्रियंका भूर्तियां (18) के रूप में हुई है।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित