कोलकाता , नवंबर 26 -- गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आर्यन जुयाल (नाबाद 93) की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर उत्तर प्रदेश ने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले में गोवा को 10 गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया।
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में कप्तान करण शर्मा (शून्य) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये बल्लेबाजी करने आये प्रियम गर्ग ने आर्यन जुयान के साथ पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। छठें ओवर में दीपराज गांवकर ने प्रियम गर्ग 14 गेंदों में 28 रन को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। समीर रिजवी ने 26 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाये। उन्हें 15वें ओवर में दीपराज गांवकर ने आउट किया। रिंकू सिंह चार रन बनाकर आउट हुये। इस दौरान आर्यन जुयाल एक छोर थामे विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए तेजी के साथ रन बनाते रहे। उत्तर प्रदेश ने 18.2 ओवर में चार विकेटपर 173 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से अपने नाम कर लिया। आर्यन जुयाल ने 53 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 93 रनों की मैच विजयी पारी खेली।
गोवा की ओर से विकास सिंह और वासुकी कौशिक को दो-दो विकेट मिले।
इससे पहले आज यहां उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी गोवा ने अभिनव तेजराणा 35 गेंदों में (72) रनों अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 172 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। अर्जुन तेंदुलकर ने 22 गेंदों में (28), इशान गाडेकर (16), राजाशेखर हरिकांत (12) रनों का योगदान दिया। विकास सिंह 14 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित