उन्नाव , नवंबर 5 -- उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार शाम एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर बरादेव-मोहान मार्ग के पास हुआ।
पुलिस के अनुसार, लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र के जेहटा गांव निवासी मोहित (22), अभिषेक (25), धीरेंद्र (21) और सनी (24) दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर औरास थाना क्षेत्र के बरादेव गांव में लगने वाले मेले में जा रहे थे। बताया गया कि बरादेव-मोहान मार्ग पर मुड़ते समय दोनों बाइकें तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरी खंती में जा गिरीं।
हादसे में मोहित, अभिषेक और धीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सनी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने चारों को खंती से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सनी की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ संतोष सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित