उन्नाव, सितंबर 27 -- उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के चार कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार, थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के माइलस्टोन 257.500 से 258 के बीच तेज रफ्तार कार ने गश्त कर रहे यूपीडा कर्मियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना के वक्त कार लखनऊ की ओर जा रही थी जो बाद में बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर विपरीत दिशा में पहुंच गई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित