मुंबई , नवंबर 20 -- शिवसेना (यूटीबी ) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला किया और उनके अचानक दिल्ली जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की तुलना 'पीटे जाने के बाद अपने पिता के पास भागते हुए बच्चे' के जाने से की।

श्री ठाकरे ने यह टिप्पणी राज्य में सत्ताधारी महायुति गठबंधन के अंदर बढ़ते तनाव के बीच की है। उन्होंने कहा कि सुना है कि कोई दिल्ली जाकर 'बाबा, माला मारला' कहने गया था, जिसका मतलब होता है कि पिताजी, मुझे पीटा गया है। उनकी इस बात ने राज्य के सत्ताधारी गठबंधन के अंदर चल रही खींचतान को और बढ़ा दिया।

इस बीच प्रदेश कांग्रेस के हर्षवर्धन सपकाल ने श्री शाह को महाराष्ट्र का 'असली मुख्यमंत्री' बताया, जबकि श्री देवेंद्र फडणवीस को 'छाया मुख्यमंत्री' करार दिया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र से जुड़े सभी ज़रूरी फ़ैसले आखिर में दिल्ली में श्री शाह ही लेते हैं। उन्होंने उप मुख्यमंत्री अजित पवार के पुत्र पार्थ पवार जब ज़मीन घोटाले के विवाद में फँस गए थे, तो उन्होंने (श्री पवार) ने श्री शाह से मुलाक़ात की थी।

श्री शिंदे की श्री शाह से मुलाक़ात ऐसे समय में हुयी है, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शिवसेना के कई स्थानीय नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है।

श्री सपकाल ने कहा कि शिवसेना और राकांपा दोनों ने सिर्फ़ सत्ता और राजनीतिक सुविधा के लिए भाजपा से हाथ मिलाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित