उदयपुर , जनवरी 04 -- राजस्थान में उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को एक दोपहिया वाहन से 2600 एमएल कोडिन एवं गांजा बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस टीम ने नान्दवेल नाहरमगरा रोड पर नाकाबन्दी की थी। उसी दौरान एक दोपहिया वाहन पर सवार नाकाबन्दी को देखकर वापस जाने लगा। इस पर पुलिस दल ने उसका पीछा करके उसे रोका। वाहन की डिक्की की जांच की गयी तो उसमें प्लास्टिक की 26 शीशियों में कुल 2600 एमएल कोडीन पाया गया।इसके अलावा एक प्लास्टिक की थैली को खोला गया तो उसमें 91 ग्राम गांजा भरा हुआ था।
पुलिस ने आरोपी विष्णू को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ खिलाफ नशीले द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित