लखनऊ , अक्टूबर 02 -- बंगाल की खाड़ी में बने गहन अवदाब और पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश में वर्षा और ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार सात अक्टूबर तक खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी वर्षा का अनुमान है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों को तीन से पांच अक्टूबर के बीच आरेंज अलर्ट पर रखा गया है जबकि चार अक्टूबर को कुछ जिलों के लिये रेड अलर्ट जारी किया गया है। छह अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के आसार है जबकि छह और सात अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

उन्होने कहा कि मौसम की गतिविधियों को देखते हुये प्रदेश से फिलहाल मानसून वापसी की संभावना बनती नहीं दिख रही है। लोगों को सलाह दी गयी है कि बारिश से बचने के लिये पेड़ अथवा बिजली के पोल का सहारा न लें और खेती किसानी के काम से परहेज करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित