सहारनपुर, सितंबर 26 -- देश की पहली महिला आईपीएस और पूर्व लेफ्टिनेंट गर्वनर डा. किरण बेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है और यह राज्य अब बीमारू नहीं है।
उन्होंने सहारनपुर जिला जेल में बंदियों और कैदियों को नए तरीके से सुधारने की पहल की है। जिसके तहत बंदी और कैदी जिला जेल में रेडियो सुन सकेंगे और अपनी पसंद के गीत और गाने सुनकर मनोरंजन भी कर सकेंगे।
इंडिया विजन फाउंडेशन इनर व्हील क्लब, यमुनानगर के सहयोग से किरण बेदी ने सहारनपुर जेल में रेडियो स्टेशन खोले जाने का उद्घाटन किया। इस दौरान डीआईजी जेल सुभाष चंद्र शाक्य, जिलाधिकारी मनीष बंसल, एसएसपी आशीष तिवारी, जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश सिंह और क्लब की श्वेता, गरिमा धींमान, साक्षी गर्ग, भारती शर्मा, शशि गुप्ता, अपेक्षा गर्ग, पारूल खन्ना आदि उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित