जयपुर , जनवरी 26 -- उत्तर-पश्चिम रेलवे पर सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीय गौरव के साथ मनाया गया।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार इस अवसर पर गणपति नगर रेलवे कॉलोनी स्थित क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित समारोह में उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा रेलवे सुरक्षा बल तथा स्काउट एवं गाइड की परेड की सलामी ली। बादमें उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा रेलकर्मियों के नाम संदेश पढ़ा। संदेश में श्री अमिताभ ने उत्तर-पश्चिम रेलवे ने इस वर्ष में अर्जित की उपलब्धियों तथा कार्यों की जानकारी प्रदान की तथा रेलकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिये शुभकामनाएं दी। समारोह में एकता के प्रतीक बैलून भी छोड़े गये। समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गयी। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा डॉग शो, साइलेन्ट ड्रिल एवं बाइकशो किया गया।
समारोह के दौरान उत्तर-पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों एवं मुख्यालय के कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर उत्तर-पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, मान्यताप्राप्त यूनियनों के प्रतिनिधिगण एवं महिला कल्याण संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम के बाद श्री अमिताभ ने उत्तर पश्चिम रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय जयपुर में 'आरोग्यम केफे' एवं नवनिर्मित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालयका उद्घाटन भी किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित