पौड़ी , अक्टूबर 27 -- पौड़ी के ग्राम पंचायत देवकुंडाई में सोमवार शाम को एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में अनीता देवी पत्नी भगवान सिंह बाल-बाल बचीं। गुलदार ने अनीता देवी के सिर पर दो स्थानों पर नाखून से वार किए, जिससे वह घायल हो गईं।

हमले के दौरान महिला खेतों की ओर गयी हुई थीं तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उन पर झपट्टा मारा। महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके की और दौड़े और शोर मचाते हुए गुलदार को भगाया। ग्रामीणों की तत्परता से महिला की जान बच पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित