देहरादून , अक्टूबर 22, -- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
यह अलर्ट 22 अक्टूबर दोपहर दो बजे से 23 अक्टूबर दोपहर दो बजे के लिए है।
मौसम विभाग के अनुसार, जनपद बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्र प्रयाग और उत्तर काशी में अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ तूफान का अनुमान है। यह अनुमान उक्त जनपदों के गंगोत्री, जानकीचट्टी, केदारनाथ, बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, कपकोट, मुनस्यारी, डीडीहाट तथा इनके आस पास वाले क्षेत्रों के लिए व्यक्त की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित