देहरादून , दिसंबर 12 -- उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए 1261 परीक्षा केन्द्र तय किये गये हैं।

इस आशय का निर्णय शुक्रवार को राज्य स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति की देहरादून स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में लिया गया।

परिषद की एक विज्ञप्ति के अनुसार बैठक की अध्यक्षता निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं समिति के निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने की। बैठक में परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक भौतिक संसाधनों, सुरक्षा व्यवस्था और गोपनीय सामग्री की संरक्षा का समुचित परीक्षण कर रिपोर्ट परिषद कार्यालय को भेज दी जाए। परीक्षा केंद्रों की अद्यतन सूची सभी जिलों को उपलब्ध कराई जा चुकी है।

इस वर्ष परिषदीय परीक्षा 2026 के लिए कुल 1261 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 50 एकल और 1211 मिश्रित केंद्र शामिल हैं।

राज्यभर में कुल 2,15,602 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे जिसमें हाईस्कूल के 1,12,688 और इंटरमीडिएट के 1,02,914 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिलावार स्थिति-हरिद्वार में सर्वाधिक 49,349 परीक्षार्थी चम्पावत से और सबसे कम 5,356 परीक्षार्थी टिहरी में परीक्षा देंगे। सबसे अधिक 136 परीक्षा केंद्र चम्पावत में हैं। प्रदेश में 154 संवेदनशील और छह अतिसंवेदनशील केंद्र चिह्नित किए गए हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 24 नए परीक्षा केंद्र स्थापित हुए हैं।

परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2026 में सुबह 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक एक ही पाली में आयोजित होंगी और डेटशीट जल्द जारी होने की उम्मीद है। पिछले वर्ष 2025 की तुलना में इस बार 16 परीक्षा केंद्र अधिक बनाए गए हैं।

बैठक में अपर सचिव बी.एम.एस. रावत, भूपेन्द्र सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित