पौड़ी , दिसम्बर 13 -- केंद्रीय खेल, युवा मामले तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने पौड़ी जिले के कंडोलिया मैदान में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करते हुए युवाओं में खेल संस्कृति को सशक्त बनाने का संदेश दिया और खेलों को राष्ट्र निर्माण का माध्यम बताते हुए पौड़ी को हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने की दिशा में उन्होंने केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी।
कंडोलिया मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों एवं जनमानस को संबोधित करते हुए डॉ. मांडविया ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप देश में खेल संस्कृति को जमीनी स्तर तक मजबूत किया जा रहा है। सांसद युवा महोत्सव से निकलने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी भविष्य में 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में केवल एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि पूरा देश जीतता है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देशभर में खेल सुविधा अंतर के विश्लेषण का कार्य प्रगति पर है, जिसमें खेल अवसंरचना के विकास हेतु पौड़ी जिले को भी विशेष रूप से शामिल किया जाएगा। सांसद गढ़वाल द्वारा रखी गयी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि हाई एल्टीट्यूड की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए खेल अवसंरचना विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जोशीमठ में आठ करोड़ रुपये की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पौड़ी हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग के लिए आदर्श स्थान है, जहां देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी प्रशिक्षण हेतु आते हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पूरे क्षेत्र को 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' के रूप में विकसित करने, स्विमिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना तथा शीतकालीन खेलों के दृष्टिगत औली को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल प्लेटफार्म के रूप में विकसित करने हेतु केंद्र सरकार के सहयोग की मांग रखी।
सांसद हरिद्वार एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से युवाओं को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिला है। इस मंच से ऐसी प्रतिभाएं सामने आएंगी, जो भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित