उज्जैन , नवंबर 05 -- मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और सिंहस्थ की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए करीब दो दर्जन से अधिक मकानों को आज भारी सुरक्षा बल के बीच हटाने का काम अतिक्रमण निरोधक अभियान के तहत शुरू किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने आज एक बड़ा अभियान चला कर प्रशासन के सहयोग से बेगमबाग क्षेत्र के तीन भूखंड पर बने 15 मकान तोड़ दिये। प्राधिकरण के 28 प्लॉट पर यहां कुल 60 मकान बने थे। अब तक की चार कार्रवाई के दौरान यहां 26 मकान गिराए जा चुके थे। इस कार्यवाही के बाद अब 19 और बचे हैं। इनके प्रकरण न्यायालयीन में विचाराधीन हैं। इन भूखंडों की लीज कई वर्ष पहले निरस्त की जा चुकी है, लेकिन अवैध कब्जे और निर्माण जारी थे। प्रभावितों को कार्रवाई से पहले नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहले ही नोटिस देकर मकान खाली करा लिए थे, इस कारण मकान तोड़ने की कार्रवाई तुरंत हो गई। इसके पूर्व पुलिस और प्रशासन अमले ने मकान तोड़ने की तैयारी कर ली थी। महाकाल क्षेत्र विकास योजना के तहत बेगमबाग को पूरी तरह पुनर्विकसित किया जाएगा। यह क्षेत्र महाकाल मंदिर विस्तार और सुंदरीकरण परियोजना का अहम हिस्सा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित