प्रयागराज, दिसंबर 04 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि उनका प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था, जिसको लेकर उन पर गोली मारने का मामला आया है। घायल वकील को इलाहाबाद के स्वरूप रानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।
पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी घायल वकील का रिश्तेदार है। पुलिस के मुताबिक लंबे समय से दोनों के बीच प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था। पीड़ित की तरफ से शिवकुटी थाने में तहरीर दे दी गई है, वहीं पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित