मुंबई, सितम्बर 25 -- बल्लेबाज रजत पाटीदार ईरानी कप में शेष भारत की टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि रुतुराज गायकवाड़ उनके उपकप्तान होंगे। टीम में अभिमन्यु ईश्वरन और आकाश दीप शामिल हैं-दोनों ही भारत के हालिया इंग्लैंड टेस्ट दौरे का हिस्सा थे-और मैनचेस्टर टेस्ट में पदार्पण करने वाले अंशुल कंबोज भी शामिल हैं। उनके शामिल होने से स्पष्ट है कि वे 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होने वाली वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
शेष भारत टीम (ईरानी कप): रजत पाटीदार (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल (विकेट कीपर), यश ढुल, शेख रशीद, ईशान किशन (विकेट कीपर), तनुश कोटियन, मानव सुथार, गुरनूर बरार, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, सारांश जैन।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित