पटना , नवंबर 16 -- बिहार में वकीलों की जिला स्तर पर सबसे बड़ी संस्था पटना जिला अधिवक्ता संघ (डीबीए)का 18 नवंबर 2025 को होने वाला चुनाव इस बार कई मायनो में ऐतिहासिक होगा।

मतदान जिला अधिवक्ता संघ के नए निर्माणाधीन भवन में प्रातः 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा । भवन परिसर में केवल पर्यवेक्षकगण, मतदानकर्मियों, मतदाताओं तथा सुरक्षा कर्मियों का ही प्रवेश होगा। किसी अन्य व्यक्ति को मतदान परिसर वाले भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतदान परिसर में किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। किसी भी उम्मीदवार की प्रचार सामग्री मतदान परिसर में पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मतदाता जिला अधिवक्ता संघ से जारी पहचान पत्र या वैकल्पिक रूप से राज्य बार काउंसिल से निर्गत पहचान पत्र के आधार पर ही मतदान कर पाएंगे। इस बार चुनाव में 32 पदों के लिए 112 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान 18 नवंबर 2025 को होगा और उसी दिन मत गणना भी की जाएगी।

गौरतलब है कि वकीलों के संघ के चुनावों में पटना जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव एक महत्वपूर्ण चुनाव होता है । हर दो वर्ष पर होने वाले इस चुनाव में अच्छी खासी गहमा गहमी होती है। राज्य बार काउंसिल के निरीक्षण में पूरे मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाती है ।

संघ के अध्यक्ष के एक पद , उपाध्यक्ष के तीन पद , महासचिव के एक पद, संयुक्त सचिव के तीन पद और सहायक सचिव के तीन पदों समेत 32 पदों के लिए वकीलों के प्रतिनिधि अपना-अपना भाग्य आजमाते हैं। पुराने और दिग्गज वकीलों के साथ-साथ युवा वकील भी संघ के इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित