मडगांव (गोवा) , दिसंबर 25 -- इस्तिकलोल ने एएफसी चैंपियंस लीग टू 2025-26 के आखिरी ग्रुप डी मैच के दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए एफसी गोवा को 2-1 से हराया।
पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार रात खेले गये मुकाबले में घरेलू टीम एफसी गोवा के लिए डेजान ड्राजिक ने आठवें मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इस्तिकलोल ने सात मिनट बाद जवाबी हमला किया। अमीरबेक जुराबोएव ने दूर से गोल करने का प्रयास किया। इसके एक मिनट बाद सियावश हगनाजारी ने गोल करने का प्रयास किया लेकिन शॉट बार से टकरा गया।
कुछ ही देर बाद एफसी गोवा के इकर गुआर्रोत्सेना ने बढ़त को दोगुना करने का प्रयास किया लेकिन विपक्षी टीम के निकाला स्टोसिस ने उनके शॉट को रोक लिया। इसके बाद स्पेनिश फॉरवर्ड ने कॉर्नर से मिले मौके पर हेडर से किया गया अपना शॉट बार के ऊपर मार दिया। पहले हाफ के बाद एफसी गोवा ने 1-0 से बढ़त को बनाये रखा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित