जांजगीर-चांपा , नवंबर 08 -- छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल से एक बंदी इलाज के दौरान हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया। फरारी की खबर फैलते ही अस्पताल चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ जिला जेल और कोतवाली पुलिस की टीम ने बंदी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बंदी को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोपी शुक्रवार सुबह अस्पताल से फरार हो गया। फरार बंदी की पहचान पंचराम निषाद निवासी नवागढ़ के रूप में हुई है। उसे कुछ दिन पहले ठगी के कई मामलों में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार आरोपी पहले भी एक बार जेल से फरार हो चुका है।

इस घटना के बाद जिला जेल और अस्पताल प्रबंधन के बीच विरोधाभासी बयान सामने आए हैं।

सिविल सर्जन का कहना है कि बंदी को डायरिया और बुखार की शिकायत के चलते गुरुवार को दोपहर में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान आज सुबह प्रहरी दवाइयां लेने बाहर गया था, उसी दौरान बंदी ने हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग निकला। प्रहरी लौटने पर बंदी को गायब पाया गया और तुरंत चौकी में सूचना दी।

वहीं जिला जेल के जेलर अर्णव टोडर ने शनिवार को बताया कि पंचराम निषाद को दाहिने हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। उन्होंने कहा, ''हमें बंदी के बुखार या डायरिया की जानकारी नहीं थी। उसके हाथ में चोट थी और इलाज के दौरान वह हथकड़ी छुड़ाकर फरार हो गया।''इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित