रावलपिंडी , दिसंबर 02 -- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान की सेहत स्थिर है।
इमरान की बहन उज़मा खान ने मंगलवार को अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद यह बात कही।
सुश्री उजमा ने इमरान खान से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी हालत 'पूरी तरह से ठीक' है। उन्होंने कहा कि इमरान ने उन्हें बताया कि उन्होंने न तो किसी से बात की है और न ही कोई तय मुलाकात का समय मिला है।
जेल अधिकारियों ने जेल के कॉन्फ्रेंस रूम में इस मुलाकात का इंतज़ाम किया।
अधिकारियों ने पहले पुष्टि की थी कि इमरान की बहन को औपचारिकता के बाद मिलने की इजाज़त दे दी गई है।
अधिकारियों ने इस दौरान भारी भीड़ के आने की उम्मीद में इस्लामाबाद और रावलपिंडी में धारा 144 लगा दी और जेल के चारों ओर भारी सुरक्षा तैनात कर दी।
इमरान खान के बेटों ने पहले भी जेल में उनकी सुरक्षा को लेकर डर जताया है।
इससे पहले इमरान खान की बहन अलीमा खान ने उनसे मिलने की कोशिश की थी, लेकिन अधिकारियों ने मना कर दिया था, जिसके बाद जेल के पास जांच स्थल पर धरने और विरोध प्रदर्शन हुए थे।
25 नवंबर को इमरान की बहनों और पीटीआई समर्थकों ने ''फैक्ट्री नाका'' चेकपॉइंट पर पुलिस द्वारा उनको रोकने के बाद धरना दिया था और कानूनी प्रवेश की मांग की थी।
पीटीआई समर्थकों ने आज की मुलाकात को पूर्व प्रधानमंत्री के साथ सही बर्ताव की उनकी लगातार मांग में एक अहम प्रगति बताया है।
इमरान खान 2018 से 2022 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे और अगस्त 2023 से जेल में हैं और भ्रष्टाचार के आरोप में 14 साल की सज़ा काट रहे हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने खिलाफ़ मामलों को राजनीति से प्रेरित बताया है और दावा किया है कि सेना उन्हें राजनीति में शामिल होने से रोकने के लिए उनके खिलाफ़ साज़िश रच रही है। सेना ने इन दावों को खारिज कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित