भरतपुर , दिसम्बर 30 -- राजस्थान के धौलपुर में नौकरी का झांसा देकर किशोरियों एवं महिलाओं से जबरन दुष्कर्ष करने के आरोपी आरएसी के बर्खास्त हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने मंगलवार को बताया कि 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश रामभरोसी उर्फ राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के खिलाफ अपहरण, पॉक्सो, दहेज, आबकारी एवं मारपीट के पांच मामले दर्ज हैं। रामभरोसी पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस उप अधीक्षक बनकर लोगों को नौकरी पर लगाने का झांसा देकर नाबालिग लडकियों एवं महिलाओं को अपना शिकार बनाता रहा है।
उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश में सैपऊ, कैथरी, बसई नबाब, खैरागढ़ एवं आगरा शहर शमशाबाद, मथुरा, मुरैना, ग्वालियर गाजियाबाद, दिल्ली वृदावन, लखनऊ आदि स्थानों पर दबिश दी गयी। आखिर में उसे महिला के भेष में गोवर्धन में गिरफ्तार किया गया।
इससे पहले बढ़ते जनाक्रोश के दौरान उसके मकान के एक हिस्से को पिछले दिनों जेसीबी से ढहा दिया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित