जयपुर , अक्टूबर 13 -- राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के आरनोद थाना क्षेत्र में पुलिस ने फरार 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने सोमवार को बताया कि छह अप्रैल को पुलिस दल ने नौगावा स्थित फरदीन खान (नदीम का भाई) के मुर्गी फार्म पर दबिश दी थी। तलाशी के दौरान मुर्गी फार्म से एक किलो 65 ग्राम एमडी पाउडर, चार किलोग्राम से अधिक संदिग्ध पाउडर और अवैध हथियार एवं 161 कारतूस जब्त किये गये थे। मौके से फरदीन खान को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि उसका भाई नदीम पठान तब से फरार था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को नदीम को उसके रिहायशी मकान में दबिश देकर दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित