वाशिंगटन, सितम्बर 29 -- अमेरिका की यात्रा पर आये इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले दिनों दोहा (कतर) पर किये गये हवाई हमले पर सोमवार को अफसोस जताया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्री नेतन्याहू ने कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी के साथ फ़ोन पर बातचीत में कहा,"प्रधानमंत्री महोदय, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि इज़रायल को इस बात का अफ़सोस है कि हमारे हमले में आपका एक नागरिक मारा गया।

मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूँ कि इज़रायल हमास को निशाना बना रहा था, कतरियों को नहीं।"श्री नेतन्याहू ने कतर के प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि भविष्य में उनका देश कतर की संप्रभुता का उल्लंघन नहीं करेगा और उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से भी यह वादा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित