नयी दिल्ली , नवंबर 21 -- भारत और इजरायल के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर जल्द ही वार्ता शुरू होगी।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और इजरायल के उद्योग एवं आर्थिक मामलों के मंत्री नीर बरकत के बीच हुई एक बैठक में एफटीए पर बातचीत की दिशा तय करने के लिए दोनों मंत्रियों ने गुरुवार को एक टर्म ऑफ रिफ्रेंस (टीओआर) पर हस्ताक्षर किये।
इजरायल की आधिकारिक यात्रा पर गये श्री गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि अंतिम मुक्त व्यापार समझौते तक पहुंचने के लिए बातचीत को आसान बनाने की दिशा में टीओआर पहला जरूरी कदम है। उन्होंने बताया कि देश की व्यापार, अर्थव्यवस्था और रणनीतिक साझेदारी मज़बूत करने और बढ़ाने के लिए एक संतुलित, विस्तृत और दोनों पक्षों के लिए लाभप्रद एफटीए की तलाश है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोटे तौर पर सरकार का मकसद द्विपक्षीय व्यापार में विविधता लाना और उसे बढ़ाना है।इसके साथ ही अलग-अलग सहयोग के नये अवसरों की पहचान करके भारत एक बड़ा बाजार बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि भारत ने पिछले कुछ समय में कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में वार्ता तेज कर दी है। ऐसे समय में जब अमेरिका ने मुक्त व्यापार की जगह संरक्षात्मक नीति को अपनाकर वैश्विक व्यापार में भूचाल ला दिया, भारत समेत दुनिया के कई देश अमेरिका से इतर व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मुक्त व्यापार की नीति अपना रहे हैं। ब्रिटेन और कनाडा के साथ भारत लगातार बात कर रहा है। अब इजरायल के साथ एफटीए वार्ता का भी मार्ग प्रशस्त हो गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित