क्विटो , अक्टूबर 17 -- इक्वाडोर के पश्चिमी मनाबी प्रांत में गुरुवार को एक जज की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, जज मार्कोस मेंडोज़ा की एक स्कूल के बाहर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह अपने बच्चों को छोड़ने जा रहे थे।
प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि मोटरसाइकिल सवार एक हथियारबंद हमलावर ने जज को रोका और उन पर गोलियां चला दीं। हत्यारे मोटर साइकिल पर आये थे और उनमें से एक ने उन्हें रोककर उन पर गोली दाग दी।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जाँच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि श्री मेंडोज़ा अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के अधीन एक कथित धन शोधन मामले की जाँच से जुड़े हुए थे। इस मामले में शामिल 10 से अधिक लोगों पर मुकदमा चलाया जा रहा है। जिनमें देश का मुख्य ड्रग तस्कर और संगठित अपराधों को अंजाम देने वाले गिरोह 'लॉस चोनेरोस' का सरगना जोस एडोल्फो मैकियास विलामार उर्फ "फिटो" भी शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित