सीहोर , नवंबर 27 -- मध्यप्रदेश में सीहोर जिला मुख्यालय के इंदौर-भोपाल हाईवे पर दरबार ढाबे के पास गुरुवार सुबह एक भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल सीहोर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को भोपाल रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, महू इंदौर के एक ही परिवार के पाँच सदस्य भोपाल में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। ढाबे के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह मलबे में बदल गया। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और कम दृश्यता को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि ट्रक गलत तरीके से खड़ा था या बिना किसी संकेतक के सड़क पर छोड़ा गया था।

हादसे में कार चालक मृदंग नेमा (28) और संध्या नेमा (56) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को वाहन से निकालने में रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना की खबर मिलते ही महू में शोक का माहौल फैल गया है।

घायल सुनील नेमा (60), संजय नेमा (45) और मीनल नेमा (40) को सीहोर जिला अस्पताल लाया गया। दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया, जबकि सुनील नेमा का उपचार सीहोर में जारी है। कोतवाली टीआई रविन्द्र यादव ने बताया कि हादसे के कारणों और ट्रक की स्थिति की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित