क्राइस्टचर्च , अक्टूबर 20 -- फिल सॉल्ट (85) और कप्तान हैरी ब्रूक (78) की अर्धशतकीय पारियों के बाद आदिल राशिद (चार विकेट) और अन्य गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 मुकाबले में सोमवार को न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने महज 18 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिये। टिम रॉबिंसन (सात) और रचिन रवींद्र (आठ) को ब्राइडन क्रास ने आउट किया। इसके बाद टिम साइफर्ट और मार्क चैपमैन ने तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। 10वें ओवर में लियम डॉसन ने मार्क चैपमैन (28) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। अगले ही ओवर में आदिल रशीद ने टिम साइफर्ट 29 गेंदों में 39 रन को आउट कर न्यूजीलैंड को जीत से दूर कर दिया। जिमी निशम 13 गेंदों में (17), कप्तान मिचेल सैंटनर 15 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुये। इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सके और 18 ओवरों में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 171 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक को उनकी विस्फोटक पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया।

इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने चार विकेट लिये। ल्यूक वुड, ब्राइडन कार्स, लियम डॉसन को दो-दो विकेट मिले।

इससे पहले आज यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए फिल साॅल्ट और जॉस बटलर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिए 24 रन जोड़े। दूसरे ओवर में जैकब डफी ने जॉस बटलर (चार) को आउटकर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। बल्लेबाजी करने आये जेकब बेथेल ने फिल सॉल्ट के साथ 44 रन जोड़े। छठे ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने जेकब बेथेल 12 गेदों में (24) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद कप्तान हैरी ब्रूक ने फिल सॉल्ट के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट लिए 129 रनों की साझेदारी हुई। 18वें ओवर में काइल जेमीसन ने हैरी ब्रूक को अपना शिकार बना लिया। हैरी ब्रूक ने 35 गेंदों में पांच छक्के और छह चौकों की मदद से 78 रन बनाये। इसी ओवर में चौथे विकेट के रूप में शतक की ओर बढ़ रहे फिल सॉल्ट भी आउट हुए। फिल सॉल्ट ने 56 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का लगाते हुए 85 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर236 रन का स्कोर खड़ा किया। टॉम बैटन 12 गेंदों में (नाबाद 29) और सैम करण आठ रन बनाकर नाबाद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित