लखनऊ , दिसम्बर 11 -- राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश अध्यक्ष डा रामाशीष राय ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में आलू का उत्पादन निरंतर बढ़ने के बावजूद किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य न मिलना चिंता का विषय है। डा राय ने कहा कि आलू किसानों की आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है, जिससे उनके परिवार के खर्च, बच्चों की शिक्षा और अन्य आवश्यक जरूरतें प्रभावित हो रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित